Cyber Fraud: Whatsapp पर जिलाधिकारी की तस्वीर लगाकर सदर तहसीलदार से 50,000 रुपए की ठगी
(Photo : X)

बदायूं, 6 अगस्त : उत्तर प्रदेश के बदायूं में साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप में ‘डिस्प्ले पिक्चर’ पर जिलाधिकारी की तस्वीर लगाकर तहसीलदार से कथित रूप से 50 हजार रुपये ठग लिए. त्वरित संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करने वाली ‘ऐप्लीकेशन’ व्हाट्सऐप पर उपयोगकर्ता द्वारा लगाई जाने वाली तस्वीर को ‘डिस्प्ले पिक्चर’ कहा जाता है. तहसीलदार (सदर) सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह रविवार शाम कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे तभी उनके पास एक व्हाट्सऐप नंबर से संदेश आया, जिसमें उनसे एक खाते में तत्काल 50 हजार रुपये हस्तांतरित करने को कहा गया था.

सिंह ने बताया कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर बदायूं की जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की तस्वीर लगी थी और उस पर उनका नाम भी दिख रहा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब आधे घंटे बाद वह संदेश देखा और तब तक मोबाइल पर एक और संदेश आया कि अभी तक रुपये क्यों नहीं भेजे गये. सिंह ने कहा कि इससे वह हड़बड़ा गए और उन्होंने व्हाट्सऐप नंबर की पुष्टि किए बगैर ही बताये गये खाते में 50 हजार रुपये डाल दिये. उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद उनके नंबर पर एक और संदेश आया, जिसमें 50,000 रुपये की फिर से मांग की गई. सिंह ने बताया कि उन्होंने शक होने पर निधि श्रीवास्तव को फोन किया और जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजा था. यह भी पढ़ें : कोटा उप-वर्गीकरण पर न्यायालय के फैसले की समीक्षा करे सरकार: द्रमुक सांसद राजा

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि जिस व्हाट्सऐप नंबर से तहसीलदार सदर के पास संदेश आया था वह नंबर तो भारत का है मगर उसे श्रीलंका से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि जिस बैंक खाते में धनराशि भेजने के लिए कहा गया था वह बेंगलुरू का है.