देश की खबरें | बीएमडब्ल्यू मामला: राउत ने त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की

मुंबई, 10 जुलाई शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को मांग की कि बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में त्वरित अदालत में मुकदमा चलाया जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता का बेटा मुख्य आरोपी है। राउत ने दावा किया कि आरोपी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राउत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए इस बात पर आश्चर्य जताया कि घटना के बाद तीन दिन तक मुंबई पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई थी। उन्होंने आरोपी को मौत की सजा दिए जाने की मांग की।

शिवसेना के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह (24) को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे दो दिन पहले मिहिर ने वर्ली इलाके में अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कावेरी नखवा नामक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका पति घायल हो गया था।

राउत ने दावा किया कि आरोपी को भगाकर कहीं छिपाया गया था। उन्होंने मुंबई पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए।

राउत ने कहा, “क्या कोई यकीन कर सकता है कि मुंबई पुलिस तीन दिन तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई? तीन दिन तक उसे फरार रहने दिया गया ताकि उसके शरीर में शराब का कोई अंश न मिल पाए।”

राज्यसभा सदस्य ने कहा, “उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आरोपी को जेल से रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

रविवार को हादसे के बाद पुलिस ने राजेश शाह और उनके वाहन चालक राजऋषि बिदावत को गिरफ्तार किया था। राजेश शाह इस समय जमानत पर हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)