BSP Party In Maharashtra Elections: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी बीएसपी, मायावती दिवाली के बाद राज्य में करेगी प्रचार
Credit-(Twitter-X)

BSP Party In Maharashtra Elections: उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान , हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बहुजन समाज पार्टी की हार हुई है. इस साल के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब था. लेकिन अब पार्टी ने महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू की है. बसपा प्रमुख महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुट गई है.

बताया जा रहा है की युवा नेता आकाश आनंद के ससुर और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ के साथ महाराष्ट्र के प्रभारी रामजी गौतम उम्मीदवारों के चयन के लिए बीएसपी प्रमुख की मदद कर रहे है. बीएसपी के नेताओं का कहना है की पार्टी सभी सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी. ये भी पढ़े:Mayawati On Haryana Elections: ‘जातिवादी मानसिकता वाले जाट बसपा की हार के लिए जिम्मेदार’, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बोलीं मायावती (Watch Video)

ये भी बताया जा रहा है की दिवाली के बाद मायावती चुनाव प्रचार शुरू करेगी और विदर्भ के नागपुर, इसके साथ ही पुणे और मुंबई में पार्टी की सभाएं भी होंगी. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार की कमान आकाश आनंद संभालेंगे.

महाराष्ट्र में बीएसपी के प्रभारी रामजी गौतम का दावा है की महाराष्ट्र में इस बार बीएसपी अपने वोट परसेंटेज में बढ़ोत्तरी भी करेगी और कई सीटों पर जीतेगी भी. साल 2019 के विधानसभा के चुनावों में और इस बार के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन कोई भी जीत नहीं पाया. लेकिन इस बार पार्टी को उम्मीद है की उसके महाराष्ट्र में कई उम्मीदवार जीत सकते है.

रामजी गौतम  के मुताबिक़ शिवसेना, बीजेपी ,कांग्रेस , एनसीपी और आरपीआई से पहले निपटेंगे , ताकि बीएसपी के वोट इनके पास न जाएं, इसके लिए आकाश आनंद महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे.

बताया जा रहा है की बीएसपी प्रमुख मायावती महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियां करेंगी, जबकि आकाश आनंद पूरे महाराष्ट्र में 15 से 20 रैलियां कर सकते है. इस हफ्ते से आकाश आनंद की रैलियां शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.