पेशावर, 21 अक्टूबर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर उच्चतम न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को पाकिस्तान का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त नहीं किया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने प्रांतीय विधानसभा में इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी को भी देश की न्यायपालिका को अपने राजनीतिक लाभ के लिए गुलाम बनाने की इजाजत नहीं देंगे।’’
पाकिस्तान ने सोमवार को एक कानून पारित किया जिसके तहत प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल तीन वर्ष तक सीमित कर दिया गया है । उसमें उच्चतम न्यायालय के तीन वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से शीर्ष न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए एक विशेष आयोग के गठन का भी प्रावधान है।
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी इस कदम का विरोध कर रही है।
गंदापुर ने कहा, "अगर सरकार ने वरिष्ठतम न्यायाधीश को उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त नहीं किया तो हम सड़क पर उतर आएंगे।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)