Ustad Zakir Hussain Admitted To US Hospital: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. हुसैन की हालत गंभीर बताई जा रही है. ज़ाकिर हुसैन संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं और उनके पिता अल्ला रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.मिली जानकारी के मुताबिक, उस्ताद जाकिर हुसैन फिलहाल गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
जाकिर हुसैन के बहनोई ने इस खबर की पुष्टि की है कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बीबीसी के पत्रकार परवेज़ आलम ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.परवेज़ आलम ने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन की एक तस्वीर ट्वीट की और सभी से ज़ाकिर के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया. ये भी पढ़े:Subhash Ghai Hospitalised: वरिष्ठ फिल्म निर्माता सुभाष घई स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती, प्रवक्ता ने कहा- सब कुछ ठीक है
मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर
Ustad Zakir Hussain, Tabla player, percussionist, composer, former actor and the son of legendary Tabla player, Ustad Allah Rakha is not well. He’s being treated for serious ailments in a San Francisco hospital, USA, informed his brother in law, Ayub Aulia in a phone call with… pic.twitter.com/6YPGj9bjSp
— Pervaiz Alam (@pervaizalam) December 15, 2024
बता दें की उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का जन्म 1951 में मुंबई में हुआ था. उन्हें दुनिया के महानतम तबला वादकों में से एक माना जाता है. भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान बहुत बड़ा है. उनकी असाधारण प्रतिभा ने उन्हें पिछले कुछ वर्षों में कई पुरस्कार दिलाए हैं.भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया है.