हैदराबाद, 15 दिसंबर तेलुगु फिल्मों के अभिनेता मोहन बाबू ने अस्पताल में भर्ती घायल पत्रकार से रविवार को मुलाकात कर उनसे माफी मांगी।
एक पत्रकार पर हमला करने के आरोप में मोहन बाबू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
हमले में घायल पत्रकार एम रंजीत कुमार ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य मोहन बाबू और उनके बड़े बेटे मंचू विष्णु ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
रंजीत ने कहा, ‘‘मोहन बाबू ने मुझसे, मेरे परिवार से और पूरे पत्रकार समुदाय से माफी मांगी है।’’
अभिनेता ने पत्रकार को यह भी बताया कि वह ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर आएंगे।
मोहन बाबू ने टीवी चैनल के प्रबंधन को संबोधित एक पत्र में घटना के बारे में अपना पक्ष रखा।
मोहन बाबू ने 13 दिसंबर को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अपने कृत्य के लिए माफी मांगता हूं, जिनके कारण मुझे पीड़ा और परेशानी हुई है, और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे इस बात का गहरा खेद है कि आवेशपूर्ण क्षण में मेरी प्रतिक्रिया से आपके सम्मानित संगठन और श्री रंजीत के परिवार को पीड़ा हुई है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)