Viral Video: अजगर ने किया शेर पर जानलेवा अटैक, जंगल के राजा की दबोच ली गर्दन और फिर...
अजगर ने किया शेर पर अटैक (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल की दुनिया में शेर की हुकूमत चलती है, उसकी दहाड़ और शिकार करने के तेज रफ्तार से दूसरे जानवरों की हालत पतली हो जाती है. शिकार से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. जंगल के राजा के सामने किसी की टिकने की हिम्मत नहीं होती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Python) ने शेर (Lion) पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली. अजगर इतनी तेजी से शेर की गर्दन दबोच लेता है कि जंगल के राजा को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को viral_ka_tadka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इसे बार-बार देखा जा रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब जंगल का राजा शेर फंसा अजगर के शिकंजे में, देखिए हैरान कर देने वाला नज़ारा, कौन जीता? यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकारी बाघ ने पलभर में हिरण को उतारा मौत के घाट, जंगल सफारी के दौरान नजारा देख हैरान हुए पर्यटक

अजगर ने किया शेर पर जानलेवा अटैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Ka Tadka (@viral_ka_tadka)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजगर पूरी ताकत लगाकर शेर की गर्दन दबोच लेता है. अजगर का हमला इतना जोरदार था कि शेर समझ नहीं पाता है कि आखिर ये क्या हो रहा है. अजगर शेर की गर्दन को मजबूती से पकड़ लेता है, जबकि अजगर किसी तरह से अपनी गर्दन छुड़ाने की कोशिश करता है. अजगर जिस तरह से शेर को चुनौती देता है, उससे जाहिर होता है कि जंगल में शक्ति किसी एक के पक्ष में नहीं होता है.