Viral Video: वन्यजीवों (Wildlife) से लगाव रखने वाले लोग अक्सर जानवरों को करीब से देखने के लिए जंगल सफारी पर निकल जाते हैं. जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान कई बार लोगों को दुर्लभ नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिनकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होती है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) से सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने ही खूंखार शिकारी पल भर में हिरण का शिकार कर लेता है. इस घटना को खुद पर्यटकों ने अपने कैमरे से रिकॉर्ड किया था, जिसे देखने के बाद कई यूजर्स भड़क उठे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना सही नहीं है.
इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें सफारी जीपों में पर्यटकों को करीब से इस दुर्लभ क्षण का गवाह बनते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक शख्स बैकग्राउंड में शिकार कर रहे बाघ के साथ सेल्फी लेता हुआ भी नजर आ रहा है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- वे बहुत करीब रहे हैं, यह अनावश्यक है. वहीं दूसरे ने लिखा है- ड्राइवरों और गाइडों द्वारा बाघ का अनादर, बहुत ज्यादा. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ के पीछे छिपे खूंखार टाइगर को देख उड़े लोगों के होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
शिकारी बाघ ने पलभर में हिरण को उतारा मौत के घाट
View this post on Instagram
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- सफारी के दौरान पर्यटकों को दुर्लभ क्षण का अनुभव हुआ. एक बाघ ठीक उनके सामने हिरण का शिकार कर रहा था. इस राजसी शिकारी की अत्यंत चपलता, ताकत और सटीकता ने उन्हें अवाक कर दिया. ऐसे क्षण जंगल की सुंदरता और क्रूरता की याद दिलाते हैं, जहां हर पल बिल्कुल अप्रत्याशित होता है, वास्तव में एक कभी न भूलने वाला अनुभव.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने शिकारी बाघ बेरहमी से एक हिरण को मौत के घाट उतार देता है, जबकि वहां मौजूद पर्यटक इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं. हालांकि कई लोग इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए पर्यटकों और रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं.