कोलकाता, 15 दिसंबर बांग्लादेश के नागरिकों का भारत का फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान समरेश विश्वास और दीपक मंडल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि समरेश को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात से और दीपक को दक्षिण 24 परगना जिले के तटीय पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपियों के पास से कुल 34 फर्जी पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। वे इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशियों की मदद कर रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि वे दोनों प्रत्येक फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए दो लाख रुपये लेते थे।
अधिकारी ने बताया कि समरेश को पहले भी फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समरेश के बेटे राणा को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 20 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)