अमेठी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक नहर के कटने की वजह से गांव में पानी घुस गया. पानी घुसने की वजह से पूरी रात ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा. घटना मुसाफिरखाना के तहसील क्षेत्र के गुन्नौर गांव की है. बताया जा रहा है की आधी रात को नहर के पानी के गांव में घुसने की वजह से गांव में खलबली मच गई.
इस पानी के कारण गेहूं की फसल भी पानी में डूब गई है. बताया जा रहा है की ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद खबर चलने के बाद नहर विभाग की आंख खुली और उन्होंने पहुंचकर कटे हुए भाग को ठीक किया. ये भी पढ़े:Video: रील बनाने के लिए ये कैसा पागलपन! अमेठी में साइन बोर्ड पर चढ़कर युवक ने किया पुलअप, वीडियो के लिए खतरे में डाली जान
नहर कटने से गांव में घुसा पानी
नहर कटने से गांवों में घुसा पानी,आधी रात नहर के कटान से मचा हड़कंप,गांवों मे पानी घुसने से लोगों घरों में अपनी अपनी गृहस्थी हटाने में जुटे,शिकायत के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे अभी तक कोई अधिकारी,मुसाफिरखाना के गुन्नौर का है पूरा मामला @DmAmethi #Amethi pic.twitter.com/UduBmKSf60
— हिंदी दैनिक रियल न्यूज़ (@as6609536) December 15, 2024
पानी से हालात काफी बेकाबू हो गए थे. ये पानी गांव की सड़क पर भी पहूंच गया. जिसके कारण लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक तो उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है और ऐसे में लोगों को पानी घरों से पानी निकालने की मशक्कत करनी पड़ी.बताया जा रहा है की कादुनाला को जानेवाली छोटी नहर माइनर कट गई थी. काफी देर बाद नहर विभाग की टीम ने जीएसबी से इसको ठीक किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @as6609536 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.