नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को कहा कि अब तक 85 भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से छुट्टी दे दी गई है और 20 और भारतीयों को मुक्त कराने के प्रयास जारी हैं।
इस विषय की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि रूसी शहर कजान में ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे तब भारतीय पक्ष बाकी भारतीयों को छोड़े जाने का मुद्दा उठा सकता है।
मोदी ने जुलाई में मॉस्को में पुतिन के साथ अपनी वार्ता के दौरान रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को जल्द छोड़ दिये जाने का मुद्दा प्रखरता से उठाया था।
ब्रिक्स सम्मेलन के लिए मोदी की रूस यात्रा पर मीडिया ब्रीफिंग में मिश्री ने कहा कि भारतीय पक्ष उन भारतीयों के मुद्दे पर रूस के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के वार्ताकारों के साथ निकटता से संपर्क में है, ‘जिन्हें अवैध रूप से या अन्यथा रूसी सेना में लड़ने के लिए अनुबंधित किया गया था।’’
प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह कजान के लिए रवाना होंगे।
मिसरी ने कहा, ‘‘जानकारी के अनुसार, इस समय हमारी समझ यह है कि लगभग 85 लोग रूस से वापस आ चुके हैं। दुर्भाग्य से, संघर्ष के दौरान जान गंवाने वाले कुछ लोगों के पार्थिव शरीर भी हमारे पास वापस आ गए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समझ यह है कि लगभग 20 लोग अब भी (रूसी सेना में) बचे हुए हैं और हम अपने वार्ताकारों पर वहां सशस्त्र बलों में शेष सभी भारतीयों की जल्द से जल्द रिहाई के लिए दबाव डाल रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)