India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच 16 से 20 अक्टूबर(रविवार) तक बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई थी, जिससे वह शुरुआत से ही बैकफुट पर आ गई. हालांकि दूसरी पारी में टीम ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का ही लक्ष्य रख पाई, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को घर पर तीसरी बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे रोहित ने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों के लिस्ट में टॉप पर पहुंचें पूर्व कप्तान
रोहित शर्मा ने अब तक घरेलू मैदान पर 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 10 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ, विराट कोहली के घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 24 मैच जीते, 5 ड्रॉ हुए और सिर्फ 2 में हार मिली. इस तरह से रोहित ने टेस्ट में घरेलू हार के मामले में कोहली से आगे निकलते हुए धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी ने 30 घरेलू टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और 6 मैच ड्रॉ हुए थे.
बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार से भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो गई है, हालांकि अभी भी टीम के पास मौका है. WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बाकी बचे 7 मैचों में कम से कम 4 जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि टीम इंडिया फिलहाल WTC की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, लेकिन आगे का सफर उनके लिए आसान नहीं होगा.