India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच 16 से 20 अक्टूबर(रविवार) तक बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने थे. आज पांचवें दिन न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 27.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर जीत दर्ज की है. इसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ओपनर्स टॉम लैथम (0), डेवन कॉनवे(17) को आउट किया. विल यंग(45) और राचिन रवींद्र(39) रन बनाकर जीत दिलाई है. बुमराह के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिला हैं. यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में हार के बावजूद टॉप पर बरकरार टीम इंडिया, ऐतिहासिक जीत से न्यूजीलैंड को हुआ फायदा; यहां देखें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप लेटेस्ट रैंकिंग
टीम इंडिया ने पहली पारी में 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी 402 रन बनाई थीं. टीम इंडिया की दूसरी पारी 99.3 ओवरों में 462 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया था. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को चटाई धूल, 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
विराट कोहली का खराब फॉर्म एक और खराब प्रदर्शन के साथ जारी रहा जब वे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की भारत की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए. पूरे पहले दिन बारिश के कारण मैच गुरुवार को शुरू हुई. आश्चर्यजनक रूप से, बादलों से घिरे आसमान और अधिक बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और यह फैसला उल्टा पड़ गया. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. यह टीम इंडिया का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर था. वहीं भारतीय सरजमीं पर यह सबसे कम किसी टीम का स्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. जिसमें विलियम ओ'रुरके ने विराट कोहली को आउट कर उनके नाम अनचाहे रिकॉर्ड जोड़ दिया.
विलियम ओ'रुरके की तेजी से ऊपर उठती हुई अंदर आती गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में लेग-गली में कैच आउट हुए. एक पूर्ण बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर 782 पारियों (टेस्ट में 14 और वनडे में 20) में 34 डक के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में 32 पारी पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शून्य पर आउट हुए थे, जब न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत का दौरा किया था. वो भारत की तरफ सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली अपने करियर में 38 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.