देश की खबरें | भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है : आप

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली विधानसभा में छत्तरपुर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक करतार सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद ‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को समाप्त कर देना चाहती है।

दिल्ली में सत्तारूढ़ दल ‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायकों को धमकाने और मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली के मंत्री भारद्वाज से जब करतार सिंह के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ विधायक दबाव में आ जाते हैं। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। उनकी कुछ मजबूरियां हो सकती हैं।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सिंह ‘आप’ के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद के साथ भाजपा मुख्यालय में अरुण सिंह और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। आनंद ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

भारद्वाज ने कहा कि 2016 में करतार सिंह के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था और तब दावा किया था कि छापे में 130 करोड़ रुपये नकद मिले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके सिर पर तलवार लटक रही थी। मुझे लगता है कि आयकर जांच और छापेमारी के दबाव से लोग टूट जाते हैं।’’भारद्वाज ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद आनंद की ‘कलई खुल’ गई है।

भारद्वाज ने कहा,‘‘जब आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था और पार्टी छोड़ी थी, तब मैंने पहले ही कहा था कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे क्योंकि उनके खिलाफ जांच चल रही है।’’

मंत्री ने आरोप लगाया कि आनंद दलितों के नाम पर राजनीति करते हैं और भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी पोल खुल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश की राजनीति को इस हद तक गंदा कर दिया है कि वह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को दबाव डालकर कुछ भी करने के लिए मजबूर कर सकती है।

‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में विपक्षी दलों को कमजोर करने और खत्म करने की कोशिश की जा रही है ताकि रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और नीट प्रश्नपत्र लीक मामले जैसे जनता के मुद्दों को उठाने वाला कोई न बचे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि विपक्ष मजबूत हो रहा है और भाजपा के प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)