मेरठ (उप्र), 21 जुलाई : उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेला के पटेल मंडप में शनिवार रात आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मुशायरे में एक कवयित्री (शायरा) को यहां प्रस्तुति देने से कथित तौर पर इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने पूर्व में सरकार के खिलाफ एक आपत्तिजनक कविता पढ़ी थी. शबीना अदीब की प्रस्तुति पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सदस्यों ने आपत्ति जताई थी. कवयित्री शबीना अदीब को शनिवार को यहां नौचंदी मेले में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे में प्रस्तुति देनी थी.
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महासचिव और पूर्व मंत्री मेराजुद्दीन अहमद ने कहा, ‘‘एक साजिश के तहत शबीना अदीब का शायरी पढ़ते हुए एक पुराना वीडियो प्रसारित किया गया. उन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से रोक दिया गया, जो बहुत बुरा है. बाद में अदीब भी सहमत हो गईं और यह कहते हुए प्रस्तुति देने नहीं आई कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.’’ यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र को उद्योग केंद्र बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें: पवार
अहमद मेला की आयोजन समिति के प्रमुख हैं. भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘शबीना अदीब ऐसी कविताएं (शायरी) पढ़ती हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अच्छी नहीं हैं. इससे तनाव पैदा हो सकता है. जब हमें इस बारे में पता चला तो हमने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें यहां प्रस्तुति देने के लिए न बुलाया जाए.’’