पुणे, 20 जुलाई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने लोगों से एकजुट होने और महाराष्ट्र को व्यापार एवं उद्योग के लिए एक "प्रमुख गंतव्य" बनाने की शनिवार को अपील की. पवार ने पिंपरी-चिंचवाड़ में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए याद किया कि कैसे पुणे शहर के बाहरी इलाके में स्थित यह क्षेत्र राज्य के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत वाई बी चव्हाण द्वारा की गई पहल के कारण एक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरा.
महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.पवार ने कहा कि पिंपरी-चिंचवाड़ ‘ऑटोमोबाइल केंद्र’ के रूप में विकसित हुआ और फिर पुणे जिले के हिंजेवाड़ी, चाकन और अन्य क्षेत्र सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) केंद्रों के रूप में उभरे. यह भी पढ़ें : UP: मेरठ के मुशायरे में शबीना अदीब की प्रस्तुति पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई
उन्होंने कहा, "विकास रुकना नहीं चाहिए. हमें राज्य को व्यापार और उद्योग के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए एक साथ आना होगा." पवार ने कहा, "हमारी सरकार ने पिंपरी चिंचवाड़ की सूरत बदल दी. यह छोटे-छोटे गांवों का समूह हुआ करता था. हम यहां आईटी सेक्टर लेकर आए, हमने यहां युवाओं को रोजगार दिया. आज विपक्ष इस राज्य को, हमारे देश को एक नयी दिशा दिए बिना चैन से नहीं बैठेगा."