जरुरी जानकारी | तिमाही नतीजों के बाद भारत फोर्ज का शेयर 16 प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 7,804.9 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, आठ मई वाहन कलपुर्जा विनिर्माता भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर में बुधवार को 16 प्रतिशत का उछाल आया।

कंपनी ने आज ही 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा की है। चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये होने पर पहुंच गया है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 13.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,408.10 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 16.63 प्रतिशत चढ़कर 1,446.55 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चस्तर है।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 15.97 प्रतिशत बढ़कर 1,438 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 7,804.9 करोड़ रुपये बढ़कर 65,547.20 करोड़ रुपये हो गया।

भारत फोर्ज लिमिटेड ने बुधवार शेयर बाजार को सूचना दी कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय 3,843.55 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 910.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 508.39 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 15,682.07 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 12,910.26 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)