देश की खबरें | बरेली में दुर्घटनाग्रस्त कछुए के प्राण बचाने की कोशिश

बरेली (उप्र), 10 जुलाई भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआई), इज्जतनगर के वैज्ञानिक दुर्घटना के शिकार एक कछुए को बचाने में लगे हैं।

आईवीआरआई के वन्यजीव केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. एएम पावड़े ने बुधवार को बताया कि बदायूं के कुछ समाजसेवी आठ जुलाई को अपराह्न दुर्घटना के शिकार एक कछुए को संस्थान में लेकर आये थे। दरअसल कछुए की पीठ (आवरण) के ऊपर से कोई बड़ा वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया था।

उन्होंने बताया कि परीक्षण से पता चला कि कछुए का सख्त आवरण या खोल टूट गया है और ऐसी स्थिति में कछुए का जीवित बचना मुश्किल होता है।

पावड़े ने बताया उसके कवर को जोड़ने के अनेक प्रयासों में कामयाबी नहीं मिलने के बाद ऑर्थो सर्जिकल पिन की एक रिंग बनाई गई और उन्हें जोड़ने के लिए स्टेपलर का इस्तेमाल किया गया जिससे फ़िलहाल सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि वे कछुए को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

बरेली की प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) दीक्षा भंडारी ने बताया कि उनकी अनुमति से घायल कछुआ आइवीआरआई में इलाज के लिए भेजा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)