देश की खबरें | दिल्ली में एंटीजेन आधारित टेस्ट शुरू, भारत में कोरोना वायरस के मामलों में रिकार्ड 12881 की वृदधि
जियो

नयी दिल्ली, 18 जून भारत में एक ही दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 12,881 मामले दर्ज किये गए जबकि एंटीजेन आधारित त्वरित टेस्ट पद्धति बृहस्पतिवार को लांच की गई और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश महामारी पर ‘बैठकर विलाप’ नहीं करेगा ।

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जांच आधारशिला है और ऐसे में केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्री हर्ष वर्धन ने पहली मोबाइल लेबोरेटरी लांच की जो ग्रामीण इलाकों में जाकर जांच के लिये कारगर साबित होगी ।

यह भी पढ़े | सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, गलवान घाटी में जान गंवाने वाले सैनिक दीपक कुमार के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए की मदद: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले बढकर 3,66,946 हो गए जबकि 334 नयी मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 12,237 पहुंच गया । मृत्यु दर पिछले दो दिन में 2 . 8 से बढकर 3 . 3 हो गई।

एक से 18 जून तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के 1,76,411 मामले सामने आये । ये पांचों राज्य महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हैं । रिकवरी की दर अभी 53 प्रतिशत है ।

यह भी पढ़े | अयोध्या: राम मंदिर शिलान्यास की तारीख स्थगित, भारत-चीन तनाव के चलते ट्रस्ट की तरफ से लिया गया फैसला.

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कस्बों में बढते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये एक रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली से अलग नहीं देखा जा सकता ।

वहीं मोदी ने वाणिज्यिक कोयला खनन के उद्घाटन के अवसर पर कहा ,‘‘ भारत कोरोना वायरस से न सिर्फ लड़ेगा बल्कि लड़कर विजयी होकर आगे बढेगा ।’’

उन्होंने कहा कि यह कितनी भी बड़ी आपदा हो, भारत इसे एक अवसर के रूप में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना वायरस संकट ने भारत को आत्मनिर्भर बनने का सबक दिया है ।’’

इस बीच दिल्ली सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों के आसपास 169 केंद्रों में एंटीजेन आधारित जांच शुरू कर दी । इसमें नाक के दोनों तरफ से स्वैब के नमूने लिये जाते हैं ।इससे मरीज को तेजी से, कम दाम पर और लैब में जांच के बिना उपचार में मदद मिलती है । त्वरित नतीजे आने से अधिकारी उसके हिसाब से रणनीति बना सकते हैं ।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के अनुसार केंद्र इन 169 केंद्रों पर छह लाख त्वरित एंटीजेन टेस्ट करायेगा ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ,‘‘ आज दो अहम बातें हुई । दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच अब 2400 रूपये में हो सकेगी और त्वरित एंटीजेन जांच शुरू हो गई है । उम्मीद है कि अब लोगों को जांच कराने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी ।’’

एक केंद्र पर एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि हर टेस्ट किट का दाम 450 रूपये है और इसमें 30 मिनट में नतीजा आ जाता है जबकि आरटी . पीसीआर टेस्ट में लैब में तीन से चार घंटे लगते हैं ।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 47102 हो गए हैं जिनमें से 17457 मरीज ठीक हो गए और 1904 लोगों ने दम तोड़ दिया ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार त्वरित एंटीजेन टेस्ट में निगेटिव पाये जाने वाले संदिग्ध मरीज संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के लिये आरटी . पीसीआर टेस्ट करायेंगे जबकि पॉजिटिव नतीजे वालों को इसकी जरूरत नहीं ।

वहीं हर्षवर्धन ने कहा कि आई-लैब या संक्रामक रोग निदान लैब के जरिए एक दिन में 50 ‘आरटी-पीसीआर’ और लगभग 200 ‘एलिसा’ जांच हो सकती है। हर्षवर्धन ने कहा कि मशीनों के डबल सेट से आठ घंटे की पाली में प्रति दिन लगभग 500 जांच की क्षमता बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में आज एक ही दिन में सर्वाधिक 604 मामले सामने आये । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर जांच का बंदोबस्त करना चाहिये । प्रदेश में अब तक 15,785 मामले आ चुके हैं ।

महाराष्ट्र में आंकड़ा 1,20,504 तक पहुंच गया जबकि आज 3,752 नये मामले आये । राज्य में मरने वालों की संख्या 5751 पहुंच गई जिनमें 100 ने आज दम तोड़ा ।

तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन 2000 से ज्यादा मामले सामने आने से आंकड़ा 52,334 हो गया ।

पूर्वोत्तर में मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 54 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संख्या 606 पहुंच गई।

आंध्र प्रदेश में 425 नये मामले आने से कुल आंकड़ा 7496 हो गया ।

वहीं दिल्ली और एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई बैठक में शाह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये एक रणनीति अपनाने का समर्थन किया ।

शाह ने ट्वीट किया, “दिल्ली-एनसीआर की संरचना को देखते हुए कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध सभी संबंधित विभागों को एक होकर एक रणनीति पर काम करना होगा। इस परिप्रेक्ष्य में आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्र तथा दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात कर यथाशीघ्र एक रणनीति विकसित करने पर चर्चा की।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)