उत्तर प्रदेश में कोरोना के गुरुवार को 630 नए मरीजों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या 15,785 तक पहुंच गई. वायरस के संक्रमण से अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है
कोरोना के दिल्ली में पहली बार सबसे ज्यादा 2877 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 65 की मौत हुई है.
Delhi reports the highest single-day spike of 2877 #COVID19 positive cases; 65 deaths recorded in the last 24 hours. The total number of cases stands at 49979 including 21341 recovered and 1969 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/pMf9sPNUUS— ANI (@ANI) June 18, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले सैनिक दीपक कुमार के परिवार को किसी एक को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए की घोषणा की हैं.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has paid tribute to Naik Deepak Kumar, Indian Army personnel who lost his life in #GalwanValleyClash. CM has announced ex gratia Rs 1 crore, a house or plot, and a government job to one member of his family: Madhya Pradesh CM's Office— ANI (@ANI) June 18, 2020
बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया. इस बीच, वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई.
कोरोना के मुंबई में 1298 नए मरीज पाए गए है. वहीं 67 की मौत हुई है. जबकि 518 लोग ठीक भी हुए हैं
1298 #COVID19 cases, 518 recoveries & 67 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 62,799, including 31,856 recovered/discharged, 27,634 active cases, & 3,309 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC0 pic.twitter.com/3Fh5Dyk4h5— ANI (@ANI) June 18, 2020
कोरोना के मुंबई में 1298 नए मरीज पाए गए है. वहीं 67 की मौत हुई है. जबकि 518 लोग ठीक भी हुए हैं
1298 #COVID19 cases, 518 recoveries & 67 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 62,799, including 31,856 recovered/discharged, 27,634 active cases, & 3,309 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC0 pic.twitter.com/3Fh5Dyk4h5— ANI (@ANI) June 18, 2020
न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है.
कोरोना का पंजाब में 118 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है.
118 fresh #COVID19 cases and 5 deaths have been reported in the state today. Total number of cases stand at 3615 and death toll is at 83: Department of Information and Public Relations, Punjab pic.twitter.com/0uNGtQSSkv— ANI (@ANI) June 18, 2020
भारत के मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है.
An earthquake of magnitude 5.0 on the Richter scale hit 98 km south-east (SE) of Champhai in Mizoram at around 7:29 pm today: National Center for Seismology— ANI (@ANI) June 18, 2020
दिल्ली डॉक्टर आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आप विधायक प्रकाश जारवाल ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. वे मौजूदा समय में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
AAP MLA Prakash Jarwal moves bail plea in Delhi High Court in connection with a doctor's alleged suicide case. Jarwal is currently lodged in Tihar jail, he is accused of abetment to suicide of a 52-year-old doctor. (file pic) pic.twitter.com/j0wHEf3O57— ANI (@ANI) June 18, 2020
भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में 20 जवानों के शहीद होने के बाद तनाव बढ़ गया है. पूरे देश में इस घटना के बाद गुस्सा है और जिसका असर अब सरकार के लेवल पर भी दिख रहा है. चीन कई मौकों पर देश को धोखा दे चुका है, ऐसे में सरकार हो या सेना कोई भी किसी भी तरह की ढील नहीं बरतना चाहता है. ऐसे में चीन को इस बार करारा जवाब देने के लिए चौतरफा वार किया जा रहा है.
वहीं भारत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना गया है. 192 वोटों में से भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी और ट्वीट कर कहा कि, 'सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना है. भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
फिर से एक बार पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला जारी है. लगातार 12वें दिन यानि कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पेट्रोल 53 पैसे महंगा हुआ तो वहीं डीजल की कीमत में 64 पैसे का इजाफा हुआ है. बताते चलें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 83 लाख 92 हजार 582 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 4 लाख 50 हजार 452 लोगों की इस महामारी मौत हो चुकी है.