भिवानी,तीन जनवरी हरियाणा में भिवानी के गांव फरटिया भीमा की अनुसूचित जाति की एक बेटी के कथित तौर खुदकुशी करने की घटना के बाद शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।
कॉलेज की फीस का भुगतान नहीं कर पाने पर पीड़िता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
कृष्ण बेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है और उनके साथ न्याय किया जाएगा।
मंत्री ने इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक की ओर से पीड़ित परिवार के लिए अब तक सुरक्षा नहीं सुनिश्चित किए जाने को लेकर भी मंत्री ने सख्त रुख अपनाया।
मंत्री ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए और कॉलेज प्रबंधन में शामिल सभी लोगों को जांच में शामिल करने की बात कही।
मंत्री ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज की फीस माफ करने के नाम पर खुद को समाजसेवी बताने वाले विधायक ने बेटी के साथ न्याय नहीं किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि उन्हें अपने विधायक से इस मामले में जवाब मांगना चाहिए।
उधर, मृतक छात्रा के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गांव सिंघानी में विरोध प्रदर्शन किया तथा मृतका पर फीस के लिए दबाव बनाने वाले सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के तहत कार्रवाई, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
लोहारू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के सिंघानी गांव स्थित शारदा कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी।
मृतका के पिता ने फीस नहीं देने पर कॉलेज प्रबंधन और राहुल नाम के एक व्यक्ति पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में अब तक कॉलेज का संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार हो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)