Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र से आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है. सलीम इस हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक था और हिंसा के समय सीसीटीवी फुटेज में भी उसे देखा गया था. हिंसा के दौरान सलीम पर पुलिस के एक अधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोप है. इसके अलावा, सलीम पर हत्या के प्रयास, लूट और गोकशी जैसे मामलों में भी आरोप हैं.
उसके पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. हिंसा के दौरान सलीम पुलिस से कारतूस लूटकर फरार हो गया था और दिल्ली के सीलमपुर में छिपा हुआ था.
आरोपी सलीम गिरफ्तार
ये सलीम है। संभल हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी। हिंसा के बाद से वो दिल्ली के सीलमपुर भाग गया था। संभल आकार कोर्ट में सरेंडर करना चाह रहा था पुलिस ने आज उससे गिरफ्तार कर लिया। संभल कोतवाली से आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है। #Sambhal pic.twitter.com/Kh3JtesPFe
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) January 5, 2025
क्या है पूरा मामला?
संभल हिंसा उस समय हुआ था, जब शाही जामा मस्जिद की जगह श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया. यह मामला अदालत में गया और कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. इसके बाद, 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण करते वक्त हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.
कार्रवाई का अपडेट
इस मामले में अब तक 50 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है और 7 FIR दर्ज किए गए हैं. पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है.