Moradabad News: ''तू मुसलमान नहीं, काफिर है...'', संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करने पर भड़का पति, पत्नी को 3 तलाक देकर घर से निकाला (Watch Video)
Photo- X/@SachinGuptaUP

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पुलिस की तारीफ करने पर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. पीड़िता निदा जावेद का कहना है कि उसने संभल में हुई हिंसा के दौरान पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया था. इससे गुस्साए पति एजाजुल आबेदीन ने उसे "काफिर" करार देते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया.

निदा ने बताया कि 2021 में पहले पति के निधन के बाद, उसने एजाजुल से दूसरा निकाह किया था. एजाजुल मुरादाबाद के लाजपत नगर में रहते हैं और एक एक्सपोर्ट फर्म में काम करते हैं.

ये भी पढें: UP: खुले में चल रही हैं क्लास, पढ़ाने की जगह बच्चों से मालिश कराती दिखीं मैडम; मुरादाबाद के सरकारी स्कूल का शर्मनाक VIDEO वायरल

संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करने पर 3 तलाक

पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला

शादी के बाद शुरू हुए अत्याचार

निदा ने शिकायत में कहा कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों और पति का व्यवहार बदल गया. उसकी सास भी लगातार उसे ताने मारती थी. वहीं, पति मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता था. निदा ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसकी 11 साल की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. विरोध करने पर बच्ची के पैर को गर्म चिमटे से जला दिया.

पुलिस की तारीफ बनी तलाक का कारण

4 दिसंबर को निदा ने संभल हिंसा के एक वीडियो पर टिप्पणी की, जिसमें पुलिस की आत्मरक्षा की कार्रवाई को सही बताया था. निदा के बयान से गुस्साए एजाजुल ने उन्हें "काफिर" कहा और तीन तलाक दे दिया.

एसएसपी कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार

निदा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की मांग की. उन्होंने अपनी बेटी पर हुए अत्याचार और खुद को मिले अन्याय के लिए कार्रवाई की अपील की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.