Bihar School Closed: बिहार शीतलहर की चपेट में है जहां कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. पटना जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में रविवार को सबसे कम तापमान मोतिहारी में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद सारण में 6.9 डिग्री सेल्सियस, डेहरी में सात डिग्री, समस्तीपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, वैशाली में 9.8 डिग्री सेल्सियस और पटना में 10 डिग्री सेल्सियस तापामान दर्ज किया गया.
उसने बताया कि राज्य के अन्य स्थानों पर भी ठंड का असर रहा.सहरसा, बांका, वाल्मीकिनगर, दरभंगा और किशनगंज में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस से 10.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ स्थानों पर दिन में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो-तीन दिनों में कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
DM चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया आदेश
पटना में भीषण ठंड के कारण जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर सहित सभी विद्यालयों को 11 जनवरी तक बंद रखने का रविवार को आदेश दिया
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)