VIDEO: ई-बाइक में आग लगने से 11 वर्षीय लड़की की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल; एमपी के रतलाम की घटना
Photo- PTI

E-Bike Catches Fire in Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम में रविवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ. यहां औद्योगिक थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में घर के बाहर चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वाहन को चार्जिंग पर लगाकर लोग सो गए थे. देर रात करीब ढाई बजे मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, जिसने पास खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने के बाद धुएं का गुबार घर के अंदर घुस गया, जिससे लोगों की नींद टूट गई. परिवार के लोग किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन 11 वर्षीय एक बच्ची की दम घुटने के कारण मौत हो गई.

ये भी पढें: E-Bike Battery Blast in Surat: सूरत में ई-बाइक की बैटरी में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे लोग, देखें भयावह VIDEO

ई-बाइक में आग लगने से 11 वर्षीय लड़की की मौत

घटना की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा ई-बाइक चार्जिंग के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर एक बड़ा सबक है.