बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए कुत्ते के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं. मोहम्मद आलम नामक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियोज़ अपलोड किए, जिनमें वह कुत्ते को पेड़ से उल्टा लटकाकर, उसे मारते और झुलाते हुए दिख रहा है.
क्या है पूरा मामला?
आलम द्वारा शेयर किए गए इन वीडियोज़ में वह कुत्ते को बांधकर बेरहमी से मारते हुए और उसे पेड़ से लटकाकर झूलाते हुए नजर आता है. इन वीडियोज़ को वह "स्टंट" कहकर प्रमोट कर रहा था, लेकिन यह साफ तौर पर जानवरों पर अत्याचार है. यह घटनाएं देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
View this post on Instagram
जानवर प्रेमियों का गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही देशभर के पशु प्रेमियों और एक्टिविस्ट्स ने इसे क्रूर और अमानवीय बताया. पशु अधिकार कार्यकर्ता तरुण अग्रवाल ने इन वीडियोज़ को 'एक्स' पर रिपोर्ट करते हुए पुलिस को टैग किया और तुरंत कार्रवाई की अपील की. वहीं, मुंबई पुलिस के अधिकारी और पशु बचावकर्ता सुधीर कुदालकर ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, "कुछ लोग बस चंद लाइक्स और व्यूज़ के लिए निर्दोष जानवरों का शोषण कर रहे हैं. यह हर हाल में रोका जाना चाहिए."
Kindly Take immediate action on the Accused details are mentioned below.@PoliceBhagalpur @bihar_police@dmbhagalpur
Accused details:
Name:- Md.Alam
Mob:- 8544327572
Bike Reg:- BR 10 J 5808
Address:- S/O Mohammad Mosim, Islampur Shahjangi,Bhagalpur, Jagdishpur, Bihar, 813113 pic.twitter.com/GPmSuGEvvA
— Tarun Agarwal (@AntiCrueltyCell) January 5, 2025
समाज की प्रतिक्रिया
लोगों ने आलम की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, "उसे पकड़िए और उसी तरह सज़ा दीजिए जैसे उसने कुत्ते के साथ किया." वहीं, दूसरे ने कहा, "इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह सिर्फ वह वीडियो है जो हमने देखा है, ना जाने पर्दे के पीछे और कितने कृत्य हुए होंगे."
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इस घटना ने न सिर्फ इंसानियत पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह दिखाया है कि सोशल मीडिया की प्रसिद्धि की भूख कहां तक जा सकती है.