
प्रयागराज: महाकुंभ मेला, जो हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहा है. गंगा, यमुना और सरस्वती (अदृश्य) के पवित्र संगम पर डुबकी लगाकर मोक्ष प्राप्त करने की मान्यता वाले इस भव्य मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. इस बार महाकुंभ में कुछ खास होने जा रहा है. महाकुंभ में ‘रामायण’ पर आधारित विश्वप्रसिद्ध एनीमेशन फिल्म 'Ramayana: The Legend of Prince Rama' का प्रदर्शन किया जाएगा.
यह खास प्रदर्शन 23 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले के दिव्य प्रेम सेवा शिविर (सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास) में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस आयोजन में विशेष रूप से स्कूली बच्चों और श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है. फिल्म का प्रदर्शन 4K अल्ट्रा एचडी रेस्टोरेशन में किया जाएगा.
रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ पहली बार 1992 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म महर्षि वाल्मीकि की ‘रामायण’ पर आधारित है और इसे जापानी एनीमेशन की मदद से बनाया गया है. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 से पूरे भारत में थिएटरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज होगी.
महाकुंभ 2025 की भव्यता
महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस बार महाकुंभ के भव्य आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार के महाकुंभ की चर्चा विदेशों में भी हो रही है.