
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के पवित्र आयोजन में मंगलवार को इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर स्नान किया. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों के निमित्त अनुष्ठान करते हुए तर्पण भी किया. सुधा मूर्ति ने महाकुंभ में तीन दिन के प्रवास का संकल्प लिया है. उन्होंने मंगलवार सुबह संगम के पवित्र जल में स्नान किया और घाट पर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह बड़े हनुमान मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान हनुमान का दर्शन और तुलसी-माला अर्पित की.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचाने में मिली सफलता.
सुधा मूर्ति ने कहा, "मैंने तीन दिन की मन्नत मांगी है. मैंने कल पवित्र स्नान किया, आज किया और कल भी करूंगी." सुधा मूर्ति ने कहा, "मेरे नाना, दादी और दादा यहां नहीं आ सके. इसलिए मुझे उनके नाम पर तर्पण करना पड़ता है और मैं बहुत खुश हूं."
सुधा मूर्ति ने कहा, "महाकुंभ आकर मुझे अपार आनंद की अनुभूति हो रही है. यह केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे पूर्वजों के निमित्त भी एक पवित्र अवसर है."
महाकुंभ में आकर बहुत खुश हूं: सुधा मूर्ति
सीएम योगी की प्रशंसा
महाकुंभ 2025 में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत आनंद आया. महाकुंभ को लेकर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. योगी जी के नेतृत्व में महाकुंभ की अच्छी व्यवस्था कराई गई है. भगवान उन्हें लंबी उम्र दे."
महाकुंभ: श्रद्धा और समर्पण का संगम
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. प्रशासन द्वारा बनाई गई सुविधाओं और धार्मिक आयोजनों ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया है.