Shri Ram Mantras in Sanskrit: प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर श्रीराम के इन भक्तिमय Shlokas, WhatsApp Status, GIF Greetings को भेजकर दें बधाई
राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

Shri Ram Mantras in Sanskrit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आयोध्या (Ayodhya) जिले का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi Mandir) और रामलला (Ram Lalla) के भव्य मंदिर की वजह से यह शहर विश्व भर में प्रसिद्ध है. खासकर, राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या एक लोकप्रिय तीर्थ और पर्यटन स्थल बन चुका है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम के उद्घाटन के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की हुई थी, जिसके बाद इस साल तिथि के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के तौर पर इसकी पहली वर्षगांठ (Ram Mandir and Ram Lalla Consecration Anniversary) मनाई गई और अब अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 22 जनवरी 2025 को अयोध्या धाम और रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह मनाई जा रही है.

अयोध्या राम मंदिर और रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का विशेष महत्व है. यह न केवल राम भक्तों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्सव का अवसर है. यह भगवान राम के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट करने का एक पावन अवसर है, ऐसे में आप भी श्रीराम के इन भक्तिमय संस्कृत मंत्र, श्लोक, वॉट्सऐप स्टेटस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह की बधाई दे सकते हैं.

1- ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम - क्लीं राम क्लीं राम। फ़ट् राम फ़ट् रामाय नमः

राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

2- श्री राम जय राम जय जय राम !

राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

3- श्री रामचन्द्राय नमः

राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

4- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ॐ दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि। तन्नो रामः प्रचोदयात्।।

राम मंदिर वर्षगांठ 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस ऐतिहासिक क्षण ने देशभर के रामभक्तों को भावविभोर कर दिया था. इस अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल था और पूरी आयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इसे एक नए युग की शुरुआत बताया था, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजन की व्यवस्था, कड़ी सुरक्षा और उनके प्रयासों की वजह से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका था.