
Parade of Planets: आज रात आसमान में दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. अंतरिक्ष में आज यानी मंगलवार की रात एक अहम खगोलीय घटना घटेगी, जिसमें एकसाथ 6 ग्रहों को सीधी लाइन में देखा जा सकेगा यानी छह ग्रह एक साथ परेड करेंगे. इनमें से चार ग्रहों को आप बिना टेलीस्कोप के यानी नग्न आंखों से देख सकेंगे. तो रहिए तैयार आप घर बैठे अंतरिक्ष में इन चार ग्रहों को खुली आंखों से निहार पाएंगे. रिपोर्टों के अनुसार, प्लैनेटरी परेड यानी ग्रहों की परेड 21 जनवरी से शुरू हो रही है और ग्रहों की परेड का यह नजारा भारत समेत पूरी दुनिया में दिखाई देगा.
आज 6 ग्रह मंगल, शुक्र, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून एक सीधी लाइन में आ जाएंगे. इनमें से मंगल, वृहस्पति, शनि और शुक्र को आप बिना किसी उपकरण के देख सकते हैं, जबकि अरुण (Uranus) और वरुण (Neptune) को देखने के लिए दूरबीन की जरूरत होगी. 8 मार्च तक यह खूबसूरत नजारा हर रोज रात को आसमान में दिखेगा.
कब और कैसे देखें ग्रहों की यह परेड?
यह अद्भुत खगोलीय घटना 21 जनवरी 2025 को अपने चरम पर होगी. शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच आकाश में इस नजारे का लुत्फ उठाया जा सकता है. डॉ. श्याम बालाजी के अनुसार, मंगल, शुक्र और वृहस्पति सबसे चमकदार ग्रह होंगे, जो आसानी से नजर आएंगे.
ग्रहों को देखने के टिप्स
- किसी अंधेरे और प्रदूषण मुक्त स्थान का चयन करें, जहां आसमान साफ दिखाई दे. शहर की रोशनी से दूर रहना सबसे अच्छा रहेगा.
- शुक्र और शनि: ये दोनों दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिखेंगे.
- वृहस्पति: यह दक्षिण-पूर्व दिशा में चमकेगा.
- मंगल: इसे पूर्व दिशा में देखा जा सकेगा.
ग्रहों की यह परेड करीब तीन घंटे तक दिखेगी. शुक्र और शनि धीरे-धीरे पश्चिम में अस्त हो जाएंगे.
कैसे करें ग्रहों की पहचान
- शुक्र (Venus) यह सबसे चमकदार ग्रह होगा.
- मंगल (Mars) इसका लाल रंग इसे आसानी से पहचानने में मदद करेगा.
- शनि (Saturn) यह पश्चिमी आकाश में एक छोटा चमकता बिंदु जैसा दिखेगा.
- वृहस्पति (Jupiter) यह दक्षिणी आकाश में चमकता नजर आएगा.
- युरेनस और नेप्च्यून ये केवल दूरबीन की मदद से ही नजर आएंगे.
फरवरी और मार्च में दिखेगा दुर्लभ नजारा
अगर आप जनवरी में इस खगोलीय घटना को देखने से चूक जाते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. 28 फरवरी 2025 को सभी सात ग्रह शनि, बुध, वरुण, शुक्र, अरुण, वृहस्पति और मंगल आकाश में दिखाई देंगे. यह दुर्लभ संयोग 28 फरवरी से मार्च के बीच देखा जा सकेगा. 8 मार्च, 2025 को मंगल, बृहस्पति, यूरेनस, शुक्र, नेपच्यून, शनि और बुध संरेखित होंगे. इस दौरान रात के आकाश में एक अर्धचंद्र दिखाई देगा, जो दृश्य को शानदार बना देगा. मार्च में भी ग्रह परेड को देखने का अच्छा समय सूर्यास्त के बाद होगा.