VIDEO: बुलंदशहर में फैक्ट्री में हुई गैस लीक, दो मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत, मृतकों के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
Credit-(X,@DNHindi)

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश:  बुलंदशहर स्थित सिंकदराबाद में बैटरी की रिसाइक्लिंग फैक्टरी बैट-एक्स एनर्जीज में मंगलवार को गैस रिसाव से दो मजदूरों की मौत हो गई.तो एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. मजदुर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. सतेंद्र और अंशुल चौहान नाम के मजदूरों की मौत हुई है. इस घटना के बाद सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे.वहीं मृतकों के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में ट्रायल चल रहा था.

बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने के कारण गुलावठी क्षेत्र के गांव बसाईच के 21 साल के सत्येंद्र मुरादाबाद के अंशुल चौहान और गिरीश बेहोश हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश से फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान सत्येंद्र व अंशुल चौहान की मौत हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @DNHindi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बंद पड़ी फैक्ट्री में सफाई के दौरान 33 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आएं दो मजदुर, 1 की मौत, एक घायल, बुलंदशहर से भयावह घटना आई सामने

बुलंदशहर के सिकंदराबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से दो की मौत 

गेट पर परिजनों ने प्रदर्शन कर की मांग

गिरीश का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे सत्येंद्र के परिजनों ने शव को फैक्ट्री पर लाने और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.

बैटरी रिसाइक्लिंग की फैक्ट्री है

बताया जा रहा है कि दिल्ली के निवासी ने हाल ही में यहां बैटरी रिसाइक्लिंग की फैक्टरी लगाई है. फिलहाल ट्रॉयल चल रहा है, जल्द ही नियमित कार्य शुरू होना था. मंगलवार सुबह गुलावठी के गांव बिसाइच निवासी मजदूर सतेंद्र, मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान और गिरीश अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रायल कर रहे थे.सुबह करीब 10 बजे बैटरी में प्रयोग किए जाने वाले तेजाब को पाइप लाइन के जरिए एकत्र किया जाना था, लेकिन मजदूरों ने सीधे अंतिम छोर पर डाल दिया. इससे निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर तीनों बेहोश हो गए,साथी कर्मचारियों ने उन्हें नोएडा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया,दोपहर में सतेंद्र और अंशुल चौहान की मौत हो गई.गिरीश की हालत गंभीर है.