VIDEO: बंद पड़ी फैक्ट्री में सफाई के दौरान 33 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आएं दो मजदुर, 1 की मौत, एक घायल, बुलंदशहर से भयावह घटना आई सामने
Credit-(X,@madanjournalist)

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बंद पड़ी फैक्ट्री में सफाई के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदुर घायल हो गया है. बताया जा रहा है की घायल मजदुर को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ औद्योगिक क्षेत्र की एक बंद पड़ी फैक्ट्री में जनपद औरैय्या के गांव दखलीपुर के रहनेवाले पुष्पेंद्र और गौतम बुद्धनगर के जारचा के रहनेवाले सोनू साफ़ सफाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक लोहे का एंगल ऊपर से गुजर रही है हाईटेंशन लाइन को छू गया और इसकी चपेट में ये दोनों आ गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस घटना में पुष्पेंद्र की मौत हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: गोरखपुर में हाईटेंशन तार बाइक पर गिरा, जिंदा जले पिता और दो मासूम, देखनेवालों की निकल गई चीखें, वीडियो आया सामने

दो मजदुर करंट की चपेट में आएं

33 हजार वोल्ट के संपर्क में आएं दोनों

जानकारी के मुताबिक़ ये हाईटेंशन वायर 33 हजार वोल्ट की थी. जिसके संपर्क में ये दोनों आएं. इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद एक को निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

वीडियो में देख सकते है की हाई टेंशन तार बिलकुल छत के करीब ही है. कुछ लोग मजदुर को उठा रहे है. इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश में कई बार सामने आई है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.