Viral Video: अरे बापरे! इसको देखने के बाद आप ट्रेन में चाय पीना छोड़ देंगे, वीडियो देखकर लोग बोले, 'आज से ट्रेन में चाय पीना बंद'
Credit-(Instagram,MUMBAI BREAKING NEWS 24×7)

Viral Video: भारतीय ट्रेनों  में रोजाना लाखों लोग सफर करते है. कई लोग कुछ घंटो के लिए सफ़र करते है तो वही कई यात्री कई दिनों का सफ़र ट्रेनों में करते है. इस दौरान कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होने की वजह से लोग ट्रेनों में बिकनेवाली चाय और नाश्ते को खाकर ही गुजारा करते है. रोजाना ट्रेनों में सैकड़ो लोग ट्रेन में बिकनेवाली चाय पीते है,बिना सोचे समझे ,क्योंकि उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता है और ये लोग अपने घरों से दूर होते है.

जिस चाय को लोग मजे से पीते है, उसको किस तरह से बनाया जाता है, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यकीन मानिये इस वीडियो को देखने के बाद आप ट्रेनों में बिकनेवाली चाय पीना बंद कर देंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर MUMBAI BREAKING NEWS 24×7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: अगर आप भी ट्रेनों में भेल खाने के है शौकीन, तो हो जाएं सावधान, इस वीडियो को देखने के बाद आप खाने से कर लेंगे तौबा

ट्रेन में इमर्शन रॉड से बन रही है चाय 

इमर्शन रॉड से बनाई जा रही है चाय

इस वीडियो में देख सकते है की जिससे लोग पानी को गर्म करते है, उस इमर्शन रॉड से चाय बनाई जा रही है.इमर्शन रॉड को एक बर्तन में डाला गया है और इसके  जरिए चाय बनाई जा रही है. इस चाय को पीने के बाद कई लोग बीमार पड़ सकते है. लेकिन इसकी परवाह न तो रेलवे को है और नाही चाय बेचनेवाले इस शख्स को है.

वीडियो देखकर लोगों ने जताई नाराजगी

इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ,' रेलवे प्रशासन इनपर कार्रवाई क्यों नहीं करता. दुसरे ने लिखा ,'मैं कभी भी ट्रेन में चाय और कुछ खाता नहीं हूं. तीसरे ने लिखा ,' आज से ट्रेन में चाय बंद. लोगों ने इस पर काफी नाराजगी जताई है.