
भोपाल, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर ऑफिस में उस दौरान हंगामा मच गया, जब एक शख्स जो की जनसुनवाई के लिए आया हुआ था और उसकी सुनवाई नहीं होने पर उसने पहले तो खुद को आग लगाने की कोशिश की और इसके बाद उसने एक टाटा सूमो को आग के हवाले कर दिया.इस घटना के बाद परिसर में अफरा तफरी मच गई और कई देर तक हंगामे का माहौल रहा.
बताया जा रहा है की मौजूद शख्स ने खुद को भी आग लगाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसको पकड़ लिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. पुलिस ने इस मामले में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @DangalToday नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: Salary नहीं मिलने से परेशान युवक टावर पर चढ़ा, पुलिस और नगर निगम ने समझाकर नीचे उतारा, भोपाल से वीडियो आया सामने
शख्स ने कलेक्टर ऑफिस में लगाई गाड़ी में आग
कलेक्टर कार्यालय में युवक ने चार पहिया वाहन को किया आग के हवाले ....#bhopal #bhopalcollectoroffice #dangaltoday #fourwheelerburn #madhyapradesh #trendingshorts #CollectorOffice #newsfeed #viralreelsfb #trendingreels pic.twitter.com/vmEo2AIV80
— Dangal Today (@DangalToday) January 21, 2025
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टोरेट में शिकायत लेकर पहुंचे थे. पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी. जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते शख्स ने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि युवक महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल का जिला महामंत्री है.जिस समय गाड़ी में आग लगाने का मामला हुआ, तब मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी. इससे अफरा तफरी मच गई.गेट पर ही लोगों को रोक दिया गया. ताकि, कोई हादसा न हो.पास में ही अफसरों की गाड़ियां भी खड़ी थीं. जिन्हें ड्राइवरों ने तत्काल हटाया.
बिल्डर और परिवार के दुसरे सदस्यों पर जमीन हड़पने का आरोप
जानकारी के मुताबिक़ नाथुबरखेड़ा गांव में रहने वाले रघुनाथ सिंह अपनी पत्नी शक्कर बाई व दो अन्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जो शिकायत की हुई है, उसके अनुसार रघुनाथ व शक्कर बाई के परिवार के पास पैतृक संपत्ति है. इस संपत्ति के वारिस परिवार के और भी लोग है. कुछ समय पहले एक बिल्डर ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन को खरीदने की योजना बनाई.परिवार का आरोप है कि बिल्डर परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है.
जबकि रघुनाथ व शक्कर बाई अपनी जमीन को बेचना नहीं चाहते हैं.सभी मिलकर उन्हें परेशान कर रहे है.उनको कई तरह के नोटिस दिए जा रहे है. इस मामले की शिकायत उन्होंने प्रशासन के कई अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात को नहीं सुनी. आरोप यह भी है कि वे पूर्व में कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में अपना आवेदन दे चुके हैं, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण नाराज शख्स ने गाड़ी में आग लगा दी.