देश की खबरें | बीआरएस छह जनवरी को 'रायथु भरोसा' योजना को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

हैदराबाद, पांच जनवरी भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 'रायथु भरोसा' निवेश सहायता योजना में कथित कटौती के खिलाफ छह जनवरी को तेलंगाना भर में प्रदर्शन करेगी।

पार्टी का दावा है कि इस योजना के तहत, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने पहले किसानों को हर साल 15,000 रुपये प्रति एकड़ देने का वादा किया था, लेकिन अब इसे घटाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है।

राव ने कहा कि बीआरएस नेता और पार्टी कार्यकर्ता किसानों के साथ एकजुटता दिखाने और कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों को दिए गए "धोखे" के खिलाफ सभी जिला और मंडल मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह वास्तव में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया बहुत बड़ा विश्वासघात है क्योंकि उन्होंने वादा किया था कि सभी गारंटियां 100 दिनों में पूरी कर दी जाएंगी लेकिन आज तक वे "धोखे और विश्वासघात" में लिप्त हैं।

राव से जब तेलंगाना मंत्रिमंडल द्वारा ‘रायथु भरोसा’ योजना लागू करने के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘उन्होंने (कांग्रेस पार्टी ने) वादा किया था कि केसीआर (पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) की सरकार में जिन किसानों को 10,000 रुपये मिल रहे थे, उन्हें 15,000 रुपये दिए जाएंगे। अब वे इसे घटाकर 12,000 रुपये कर रहे हैं। वे इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं कि किसे पैसा मिलेगा और किसे नहीं।’’

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पिछले एक साल से उप-समितियों और अन्य कवायदों के नाम पर किसानों को इंतजार करवा रही है।

उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस पार्टी से मांग कर रहे हैं कि वह सभी बकाया राशि का भुगतान भी सुनिश्चित करे। पार्टी पर तेलंगाना के 70 लाख किसानों का कुल 26,000 करोड़ रुपये बकाया है। जब तक वे भुगतान नहीं करते, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।"

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने देश के संविधान के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 जनवरी से किसानों के लिए 'रायथु भरोसा' निवेश सहायता योजना के कार्यान्वयन की शनिवार को घोषणा की।

यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ 12,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे, जो सत्तारूढ़ कांग्रेस का चुनावी वादा था।

कांग्रेस ने ‘ रायथु भरोसा' के तहत किसानों और बटाईदार किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये देने का वादा किया था, रेड्डी ने कहा कि सरकार ने मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)