VIDEO: सूरत में एक सार्वजनिक सभा में मंच पर भाषण के दौरान खुद को ही बेल्ट से पीटने लगे आप नेता गोपाल इटालिया, जानें वजह
(Photo Credits Twitter)

Gopal Italia Self-Flagellation Video: गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल इटालिया का सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो को गोपाल इटालिया ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में वे अपने आप को एक बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

आप नेता ने खुद को बेल्ट से पीटने की पीछे की बताई वजह

इटालिया ने एक्स पर खुद को बेल्ट से पीटने की वजह भी बताई, उन्होंने लिखे, गुजरात में एक निर्दोष लड़की के साथ हुए अत्याचार, लठ्ठाकांड, पेपरलीककांड, मोरबीकांड, गैंजोन कांड, हरणी कांड, दाहोद बलात्कार और जासदण बलात्कार जैसी घटनाओं में उन्हें न्याय दिलाने में असफल रहने के कारण वह खुद को सजा दे रहे हैं. ताकि गुजरात की सोई हुई आत्मा जाग जाएगी और लोगों को हजारों पीड़ितों को न्याय मिलेगा. यह भी पढ़े: Surat Gangrape: गुजरात के सूरत में नाबालिग से घिनौनी हरकत, नवरात्रि उत्सव के दौरान नाबालिग से गैंगरेप

 आप नेता गोपाल इटालिया ने खुद को बेल्ट से पीटा

बताना चाहेंगे इससे पहले तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खुद को कोड़े मारते हुए दिखे थे.