एशियाड स्वर्ण विजेता बहादुर सिंह सागू बने AFI अध्यक्ष, आदिल सुमरिवाला की लेंगे जगह, गोला फेंक में जीता था गोल्ड
Bahadur Sagoo (Photo: @ddsportschannel)

चंडीगढ़, सात जनवरी: एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता और गोला फेंक के पूर्व खिलाड़ी बहादुर सिंह सागू को मंगलवार को यहां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. वह लंबे समय से शीर्ष पद पर कार्यरत आदिल सुमरिवाला की जगह लेंगे. बुुसान एशियाई खेल 2002 में गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने तथा 2000 और 2004 के ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले 51 वर्षीय सागू को चार साल के लिए इस पद पर चुना गया है.

यह भी पढें: British Junior Open 2025: स्क्वैश स्टार अनाहत सिंह ने जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 का खिताब, फाइनल में मलिका एल कराक्सी को हराया

वह एएफआई एथलीट आयोग के सदस्य भी हैं. निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज के अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो जाने के बाद सागू मैदान में एकमात्र उम्मीदवार बचे थे. एएफआई की दो दिवसीय वार्षिक आम बैठक में उनके चुनाव को औपचारिक रूप दिया गया.

सागू ने एशियाई खेल 2002 में पुरुषों के गोला फेंक में 19.03 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20.40 मीटर है। उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. एएफआई के अन्य पदों के लिए भी कोई चुनाव नहीं हुआ तथा 2020 में पिछली एजीएम के दौरान जो हुआ उसकी पुनरावृत्ति हुई.

दिल्ली इकाई के शीर्ष पदाधिकारी संदीप मेहता को निर्विरोध एएफआई सचिव चुना गया. वह निवर्तमान कार्यकारी परिषद में वरिष्ठ संयुक्त सचिव थे. स्टेनली जोन्स को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

67 वर्षीय सुमरिवाला 2012 से एएफआई अध्यक्ष थे और मौजूदा राष्ट्रीय खेल संहिता के तहत वह इस बार चुनाव लड़ने के पात्र नहीं थे. उनके कार्यकाल के दौरान नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा था. चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता.

सुमारिवाला वर्तमान में विश्व एथलेटिक्स के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)