मुंबई, 7 जनवरी : महाराष्ट्र के बीड में पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के एक समर्थक का बंदूक लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में मुंडे का यह समर्थक हवा में गोली चलाता नजर आ रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बीड जिले के मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के बाद मुंडे को सहयोगियों और विपक्ष की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बीड के परली निवासी कैलास फड़ को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, क्योंकि बंदूक लहराने और हवा में गोलियां चलाने का उसका पुराना वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आया था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वीडियो 2023 में दिवाली के दौरान परली में शूट किया गया था. हाल ही में एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें फड़ को मुंडे के साथ देखा जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि बीड पुलिस ने फड़ और दो अन्य व्यक्तियों के हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है. यह भी पढ़ें : Bharatpol’ Portal Launched: अमित शाह ने ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया, बोले- ‘देश की अंतरराष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने की शुरुआत’
अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर की मंजूरी का इंतजार है. उन्होंने बताया कि फड़ को एक पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि पुलिस ने उनके हथियार लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस बीड जिले में जारी सभी हथियार लाइसेंस की जांच कर रही है और हर मामले में यह पता लगा रही है कि व्यक्ति को बंदूक की वास्तव में जरूरत है या नहीं.