Balochistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई जवान शहीद; अलगाववादी संगठन BLA ने ली घटना की जिम्मेदारी (Watch Video)
Photo- X/@snehamordani

Balochistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह हमला तुर्बत शहर से करीब 7 किलोमीटर पश्चिम में हुआ, जब पाकिस्तान के फ्रंटियर कोर (FC) के जवान कराची से तुर्बत जा रहे थे. इस आतंकी हमले में सुरक्षा अधिकारी और कुछ नागरिक मारे गए. हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक एक अलगाववादी संगठन ने ली है, जिन्होंने इसे एक सुसाइड अटैक बताया.

बलूचिस्तान में अक्सर इस तरह के हमले होते रहते हैं, खासकर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और यहां रहने वाले पंजाबी नागरिकों को निशाना बनाया जाता है.

ये भी पढें: India Pakistan Relations: पाकिस्तान ने गाया ‘दोस्ती का तराना’, क्यों नई दिल्ली से बेहतर रिश्ते चाहता है इस्लामाबाद

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला

सेना और सरकारी संस्थाओं पर हमले जारी

यह हमला भी उसी संदर्भ में हुआ, जहां स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बाहरी लोगों, खासकर चीन के निवेशकों, ने इस संसाधन संपन्न क्षेत्र को शोषित किया है. हमला होने के बाद से इलाके में तनाव और बढ़ गया है. बलूचिस्तान में अलगाववादियों द्वारा सेना और अन्य सरकारी संस्थाओं पर हमले आम हो गए हैं.

2024 में 383 से ज्यादा पाक सैनिकों की मौत

इस साल, केवल 2024 में, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 383 से ज्यादा सैनिकों और 925 आतंकवादियों की मौत हो चुकी है.