OYO Changes Check-In Rules: अगर आप OYO होटल में ठहरने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, OYO ने अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन पॉलिसी लागू की है, जिसकी शुरुआत मेरठ से की गई है. अब से अविवाहित जोड़े होटल में चेक-इन नहीं कर पाएंगे, जब तक वे अपनी वैध रिश्ते की पहचान का प्रमाण नहीं दिखाते. OYO के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा, चाहे बुकिंग ऑनलाइन ही क्यों न की गई हो.
इसके तहत, पार्टनर होटल के पास यह अधिकार होगा कि वे अपनी समझ और स्थानीय सामाजिक संवेदनाओं के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं.
मेरठ से शुरुआत
OYO ने यह नियम सबसे पहले मेरठ में लागू किया है. कंपनी का कहना है कि स्थानीय फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है. कई नागरिक समूहों और समाजिक संगठनों ने OYO से आग्रह किया था कि इस तरह की बुकिंग पर सख्ती बरती जाए. OYO ने कहा कि यह पहल परिवारों, विद्यार्थियों, व्यापारिक यात्रियों और धार्मिक यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
देशव्यापी सुरक्षा पहल
OYO ने पुलिस और होटल पार्टनर्स के साथ सेमिनार आयोजित करने, अनैतिक गतिविधियों में शामिल होटलों को ब्लैकलिस्ट करने और बिना लाइसेंस वाले होटलों पर कार्रवाई शुरू करने जैसी पहलें की हैं.