South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन; यहां देखें स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 2nd Test Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की टीम का कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाए तीन विकेट खोकर 64 रन, कागिसो रबाडा ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

यहां देखें पाकिस्तान के पहली पारी का स्कोरकार्ड

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 21 ओवर में तीन विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. पाकिस्तान की टीम अभी भी 551 रन पीछे थीं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 20 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 54.2 ओवरों में महज 194 रन बनाकर सिमट गई.

जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोऑन दे दिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46 बनाए. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को कागिसो रबाडा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. कागिसो रबाडा के अलावा क्वेना मफाका और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 61 रन बोर्ड पर जड़ दिए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 141.3 ओवरों में 615 रन बनाकर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 259 रनों की शानदार पारी खेली.

इस बेहतरीन पारी के दौरान रयान रिकेल्टन ने 343 गेंदों पर 29 चौके और तीन छक्के लगाए. रयान रिकेल्टन के अलावा कप्तान टेम्बा 106 रन बावुमा और काइल वेरिन 100 रन बनाए. दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को खुर्रम शहजाद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास और सलमान आगा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद अब्बास और सलमान आगा के अलावा खुर्रम शहजाद और मीर हमजा को दो-दो विकेट मिले.