लखनऊ: राम मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. जिसके बाद दो जुलाई को मंदिर का शिलान्यास होने वाला था. जिस शिलान्यास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होने वाले थे. लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़े टेंशन के चलते शिलान्यास की तारीख को स्थगित दिया गया है. जो अब राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की अगली तारीख की घोषणा होने के बाद शिलान्यास होगा. बता दें कि लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश गुस्से में हैं. लोग चीन की सेना के इस हरकत का विरोध कर रहे है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपक राय (Champak Rai) ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है. इसलिए दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा. आगे निर्माण की तारीख फिर से परिस्थिति को देखकर घोषित की जायेगी. यह भी पढ़े: भारत-चीन तनाव पर बोले राहुल गांधी, सरकार की चुप्पी से अटकलें तेज, बताएं क्या चल रहा है
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू करने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राम मंदिर के गर्भगृह वाली 3 एकड़ भूमि का समतलीकरण कर दिया गया है. इसके अलावा मंदिर निर्माण हेतु एल एंड टी कंपनी को बुलाया गया है. इनके बड़े-बड़े उपकरण और इंजीनियर राम मंदिर निर्माण के लिये अयोध्या पहुंच चुके है. मन्दिर के भूमि पूजन के लिये देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से पवित्र मृतिका और पावन जल मंगवा लिये गये है. साथ ही देश की सभी नदियों और महासागरों से जल मंगवा लिया गया है. मंदिर निर्माण से पहले की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. (इनपुट आईएएनएस)