देश की खबरें | भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख अन्नामलाई, पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

चेन्नई, 17 मार्च तमिलनाडु में शराब की खुदरा सरकारी दुकानों (टीएएसएमएसी) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन से पहले सोमवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और कई पार्टी पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

भाजपा ने कथित 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं के खिलाफ शहर में टीएएसएमएसी मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया था। इस कथित घोटाले के बारे में हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था।

काली शर्ट पहने अन्नामलाई को पुलिस ने उनके समर्थकों के साथ उनके घर के पास से हिरासत में लिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि तमिलिसाई सुंदरराजन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने ‘‘घर में नजरबंद’’ कर दिया है।

जिन अन्य पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया उनमें पार्टी की महिला मोर्चा प्रमुख एवं कोयंबटूर दक्षिण विधायक वनथी श्रीनिवासन, पार्टी नेता विनोज पी सेल्वम और अमर प्रसाद रेड्डी शामिल हैं।

अन्नामलाई ने कहा कि टीएएसएमएसी में ‘‘1000 करोड़ रुपये की अनियमितताएं’’ हुई हैं। उन्होंन कहा कि पार्टी इस मामले पर विरोध जारी रखेगी।

ईडी ने पहले कहा था कि उसे टीएएसएमएसी के प्रबंधन में ‘‘कई अनियमितताएं’’ मिली हैं, जिसमें निविदा प्रक्रियाओं में ‘‘हेरफेर’’ और डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये के ‘‘बेहिसाब’’ नकदी लेनदेन शामिल हैं।

संघीय एजेंसी ने दावा किया था कि छह मार्च को टीएएसएमएसी के कर्मचारियों, डिस्टिलरी के कार्यालयों और संयंत्रों पर छापेमारी के बाद उसे ‘सबूत’ मिले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)