
ठाणे, 11 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पेशे से दर्जी 21 वर्षीय आरोपी आठ फरवरी को लड़की को जबरदस्ती कलवा इलाके के भास्कर नगर स्थित अपने घर ले गया.
कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे गलत तरीके से छुआ. बाद में लड़की ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़ें : Ulhasnagar Dog Attack: मुंबई से सटे उल्हासनगर में कुत्तों का आतंक, एक दिन में 135 लोगों पर हमला, गुस्से में लोग
पुलिस ने बताया कि आरोपी को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.