COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,649 नए मामले, ओमीक्रोन के 13 मामले सामने आए
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 21 जनवरी : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,649 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,81,178 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से 13 नए लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 167 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 5,752 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 15 मरीजों की मृत्यु हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के 5,649 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 1442, दुर्ग से 1053, राजनांदगांव से 334, बालोद से 61, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 99, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 45, बिलासपुर से 256, रायगढ़ से 413, कोरबा से 267, जांजगीर-चांपा से 207, मुंगेली से 66, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 60, सरगुजा से 129, कोरिया से 131, सूरजपुर से 63, बलरामपुर से 18, जशपुर से 187, बस्तर से 156, कोंडागांव से 54, दंतेवाड़ा से 51, सुकमा से 32, कांकेर से 127, नारायणपुर से 92 और बीजापुर से 32 मामले शामिल हैं. यह भी पढ़ें : झारखंड में कक्षा 12वीं तक के 21 हजार छात्रों को टैब बांटे जाएंगे

उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस स्वरूप के 21 मरीज पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि की गई है उनमें दुर्ग जिले की 13 वर्षीय लड़की और रायपुर जिले का 17 वर्षीय किशोर भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से किसी ने भी देश से बाहर यात्रा नहीं की है.