देश की खबरें | मंगलुरु में नाबालिग से दुष्कर्म के लिए दोषी को 20 वर्ष की कैद

मंगलुरु, 29 जनवरी मंगलुरु के अतिरिक्त जिला एवं सत्र-सह-त्वरित अदालत ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष के कठोर करावास की सजा सुनाई।

मंगलुरु की त्वरित अदालत-दो एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम विशेष अदालत के न्यायाधीश के.एस. मनु ने दोषी मोहम्मद सादिक (24) पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

लोक अभियोजक के. बद्रीनाथ नायारी ने बताया कि सादिक ने 14 वर्षीय लड़की का मोबाइल फोन नंबर प्राप्त कर उससे दोस्ती की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और मई 2023 में उससे दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गयी।

शिकायत के आधार पर बंटवाल टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। बाद में पीड़िता ने एक लड़के को जन्म दिया।

लोक अभियोजक नायारी ने बताया कि मुकदमे के दौरान 20 लोगों की गवाही करायी गई जिसके आधार पर अदालत ने सादिक को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई।

न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को 6.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)