देश की खबरें | केरल: प्रोफेसर के हाथ काटने के मामले में मुख्य आरोपी को शरण देने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर

नयी दिल्ली, 17 फरवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केरल के प्रोफेसर के हाथ काटने के मामले में एक मुख्य आरोपी को शरण देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दायर किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक कार्यकर्ता शफीर सी का नाम जांच एजेंसी द्वारा केरल के कोच्चि की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में दर्ज किया गया है।

एनआईए की जांच में सामने आया कि शफीर ने जानबूझकर प्रोफेसर टीजे जोसेफ के मुख्य हमलावर सवाद को शरण दी थी और मुख्य आरोपी के लिए फर्जी पहचान पत्र की भी व्यवस्था की थी।

यह मामला इडुक्की जिले के थोडुपुझा स्थित न्यूमैन कॉलेज के मलयालम विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर जोसेफ की वर्ष 2010 में हत्या के प्रयास से संबंधित है।

इस मामले में 2011 में सावद के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।

इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है, जिनकी पहचान पीएफआई के नेता या कार्यकर्ता के रूप में की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)