Bangladesh Crisis: कौन हैं आर्मी चीफ वकार-उज-जमान जो शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद चलाएंगे सरकार
Waqar-uz-Zaman | X

ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े आंदोलन में बदल चुका है. हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ढाका पैलेस छोड़कर किसी चली गईं हैं. शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद गहराई राजनीतिक संकट पर सेना प्रमुख का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब अंतरिम सरकार ही देश चलाएगी. उन्होंने बताया कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद एक बैठक की गई, जिसमें सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बांग्लादेश से जान बचाकर शेख हसीना पहुंची भारत, हेलिकॉप्टर त्रिपुरा में लैंड के बाद शाम तक पहुंच सकती हैं दिल्ली!

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान (Waker-Uz-Zaman) ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भाग जाने के बाद सोमवार को बांग्लादेशी नागरिकों को टेलीविजन पर संबोधित करते हुए कहा, 'मैं देश की सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं, कृपया सहयोग करें.' उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी.

वकार-उज-जमान ने ली बांग्लादेश की जिम्मेदारी

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना देश में कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से प्रदर्शनकारियों पर गोली न चलाने को कहा है.

कौन हैं आर्मी चीफ वकार-उज-जमान

इसी साल 23 जून को वकार-उज-जमान को देश के सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने जनरल एस. एम. सैफुद्दीन की जगह ली थी. 1985 में इन्फैंट्री कॉर्प्स के अफसर के रूप में नियुक्त हुए जमान अब सीजीएस (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ) हैं.16 सितंबर 1966 को शेरपुर जिले में जन्मे जमान ने डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

मुस्तफिजुर रहमान की बेटी बेगम साराहनाज कमालिका रहमान से उनकी शादी हुई. इनकी दो बेटियां हैं. मुस्तफिजुर रहमान 24 दिसंबर 1997 से 23 दिसंबर 2000 तक बांग्लादेश सेना के अध्यक्ष रहे. वो शेख हसीना के चाचा थे. मतलब जमान की पत्नी शेख हसीना की चचेरी बहन हैं और वकार-उज-जमान शेख हसीना की जीजा हैं.

भारत पहुंची शेख हसीना

नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, शेख हसीना भारत में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उतरीं और राजनीतिक शरण लेने के लिए लंदन जा सकती हैं. इस बीच, बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी इकाइयों में "हाई अलर्ट" जारी कर दिया.