Bangladesh PM Sheikh Hasina Resigns: आरक्षण को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. इस्तीफा देने के बाद जान बचाकर शेख हसीना विशेष हेलिकॉप्टर से भारत में शरण लेने के लिए त्रिपुरा पहुची. त्रिपुरा के बाद शेख हसीना के बारे में खबर है कि उनका हेलिकॉप्टर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. शाम पांच बजे के बाद किसी भी समय उनका हेलिकॉप्टर दिल्ली पहुंच सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हसीना बांग्लादेश वायुसेना के विशेष विमान AJAX1431 से पटना होते हुए दिल्ली आ रही हैं. अब से कुछ समय पहले हसीना के विमान की लोकेशन झारखंड के धनबाद में देखी गई थी. हेलिकॉप्टर में हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं. यह भी पढ़े: Bangladesh Political Crisis: छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, सेना प्रमुख बोले अंतरिम सरकार बनाएंगे- VIDEO
शेख हसीना दिल्ली के लिए रवाना:
Indian security agencies are monitoring a C-130 aircraft with call sign AJAX1431 since 10 kms from Indian border with Bangladesh and it is heading towards Delhi. It is believed that Sheikh Hasina and some members of her entourage are on this plane: Sources pic.twitter.com/hvJB5aHQFc
— ANI (@ANI) August 5, 2024
सेना प्रमुख का ऐलान-अंतरिम सरकार बनाएं
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब एक अंतरिम सरकार का गठन होगा. देश के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, बांग्लादेश सेना प्रमुख ने नागरिकों से सेना पर भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि रक्षा बल आने वाले दिनों में शांति सुनिश्चित करेंगे
अब तक बांग्लादेश में 300 से ज्यादा लोगों की मौत
बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक 'द डेली स्टार' ने बताया, "सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक मरने वालों की कुल संख्या केवल तीन हफ्ते में 300 को पार कर गई, जो बांग्लादेश के नागरिक आंदोलन के इतिहास में सबसे खूनी दौर है. (इनपुट एजेंसी)