राष्ट्रपति चुनाव पर जल्द फैसला लेंगे वाशिंगटन के गवर्नर: अमेरिका
अमेरिका (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन: वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक गवर्नर जे इंस्ली ने कहा कि वह वर्ष 2020 में होनेवाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में फैसला जल्द ही लेंगे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान इंस्ली ने कहा, "हमें और एक सप्ताह इंतजार करना चाहिए, साथ बने रहिए।" उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जल्द से जल्द फैसला आएगा.

डेमोक्रेटिक गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल बिता रहे इंस्ली ने कहा, "पूरे देश से जो मैं सुन रहा हूं उससे काफी खुश हूं"उन्होंने कहा, "लोग ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो असली आपातकाल 'जलवायु परिवर्तन' पर कुछ काम करे."अगर वह राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होते हैं तो डेमोक्रेट उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या में वह एकमात्र गवर्नर होंगे. यह भी पढ़े: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020: महिला कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने शुरू किया चुनाव प्रचार का अभियान

अभी तक भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदावर बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट से सामने आए हैं. इंस्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं, विशेषकर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर.